बीआईएस द्वारा LGBTQ समुदाय के लिए भारतीय मानकों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

1 min read

देहरादून । भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने आज एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें LGBTQ समुदाय को भारतीय मानकों के विषय में जानकारी प्रदान की गई। यह कार्यक्रम देहरादून स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य LGBTQ समुदाय को उनके द्वारा की जाने वाली विभिन्न खरीदारी के बारे में जागरूक करना था।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीआईएस के उप निदेशक सचिन चौधरी ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो ने विभिन्न उत्पादों के लिए मानक तैयार किए हैं। यदि बीआईएस के रजिस्टर्ड उत्पाद में किसी तरह की परेशानी आती है, तो उपभोक्ता इसकी शिकायत कर सकता है। उन्होंने विशेष रूप से सोने के हालमार्क के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि बीआईएस से रजिस्टर्ड सुनारों के लिए दुकान में बीआईएस का लोगो लगाना अनिवार्य है। उपभोक्ताओं को बीआईएस के रजिस्टर्ड दुकानों से ही सामान खरीदने की सलाह दी गई।

सहायक निदेशक भाविक राजगोर ने बीआईएस एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से उत्पाद की गुणवत्ता की जांच की जा सकती है और ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों के खिलौनों को अनिवार्य आईएसआई मार्क की श्रेणी में शामिल किया गया है, और इसलिए कोई भी दुकान बिना आईएसआई मार्क के खिलौने नहीं बेच सकता।

कार्यशाला में होप और पावर आफ वाइसेज संगठन के सदस्यों ने प्रमुख भूमिका निभाई। होप की अध्यक्ष अदिति शर्मा ने कहा कि उनके समुदाय को पहली बार इतनी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है और वे इसे आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। उपस्थित लोगों ने मानकों के संबंध में कई सवाल पूछे, जिनका समाधान अधिकारियों द्वारा किया गया। उपभोक्ता सामान ख़रीदने से पहले बीआईएस रजिस्टर्ड जूलर्स की जानकारी बीआईएस केयर ऐप या बीआईएस की वेबसाइट से ले सकते हैं।

इस कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन बिशन रावत के अलावा संजना, आयशा, विकास, पायल गुरुंग, सुम्मी राजपूत, सोनिया, अनुष्का आदि भी उपस्थित थे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.