10 October 2024

भारतीय रेल क्रॉस समिति ने टिहरी के आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया भ्रमण

देहरादून। भारतीय रेल क्रॉस समिति उत्तराखंड द्वारा जिला टिहरी के आपदा प्रभावित क्षेत्र जखनियाल नताडा का क्षेत्रीय भ्रमण किया गया। अवगतनीय है कि दिनांक 31 जुलाई 2024 को बादल फटने के कारण आपदा प्रवाहित क्षेत्र जखनियाल में एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के कोषाध्यक्ष श्री मोहन खत्री द्वारा प्रभावित परिवारों को सांत्वना दी गई साथ ही आपदा प्रवाहित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई। श्री खत्री जी द्वारा बताया गया कि भारतीय रेड क्रॉस समिति आपदाओं के समय हमेशा प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी रहती है। साथ ही किसी भी स्थिति में समिति जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने का कार्य करती है व जरूरत लोगों की सहायता करती है। इस अवसर पर इस अवसर पर भारतीय रेल क्रॉस समिति से श्री मुंशी चौमवाल राज्य आपदा प्रबंधन समन्वयक, श्री आशीष नेगी सहायक लेखाकार, श्री जगबीर रावत श्री जगबीर रावत, श्री दीपक ग्राम प्रधान, श्रीमती ममता देवी आदि मौजूद रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.