गढ़वाल भ्रातृ सभा नूहों (घनौली) के चुनाव हुए सम्पन्न
1 min readरूपनगर (पंजाब) । गढ़वाल भ्रातृ सभा नूहों (घनौली) के चुनाव अधिकारी सुखदेव प्रसाद बडोला की अध्यक्षता में टाइप-2 क्लब नूहों कलोनी परिसर में सम्पन्न हुए। जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारी चुने गए।
जिनमें संरक्षक के लिए प्रताप सिंह कठेत, प्रधान के लिये शंभू सिंह नेगी,उप प्रधान के लिए इंजी. राजकुमार, महासचिव के लिए मुकेश जोशी, उप सचिव के लिए अब्बल सिंह, कोषाध्यक्ष के लिये दीपक रौतेला, उप कोषाध्यक्ष के लिए मनोज कुमार, कोषनिरीक्ष के लिए सुखदेव प्रचार बडोला, सलाहकार के लिए बलबीर रावत, सांस्कृतिक सचिव के लिये अंजलि राणा ,मालमंत्र के लिए प्रेम सिंह चौहान प्रचार सचिव के लिए भीम सिंह, प्रचार सचिव के लिए राजेंद्र सिंह चौहान, प्रचार सचिव के लिए राजेश सिंह नेगी, प्रचार सचिव के लिए प्रताप सिंह भंडारी आदि के नाम शामिल है।