जनपद क्षेत्रान्तर्गत सभी डिलीवरी संस्थागत हो ! जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश

1 min read

नई टिहरी । शुक्रवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिला सभागार, नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद क्षेत्रान्तर्गत सभी डिलीवरी संस्थागत हो, फैमिली प्लानिंग को लेकर काउंसलिंग करें तथा एक दम्पति की दो से अधिक लड़की वालों पर विशेष फोकस करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि एनीमिया से पीड़ित महिलाओं को जागरूक करें, विभाग की ओर की जाने वाली सभी ट्रेनिंग दिसम्बर-जनवरी में कर ली जायंे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनु जैन ने पीएम टीबी मुक्त भारत अभियान, आरबीएसके, सैक्स रेश्यो, एमसीएच परीक्षण आदि के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद में एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जा रही है, जिसके तहत भिलंगना में शतप्रतिशत दवा खिलाई जा चुकी है। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत दो से अधिक ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त कर लिया गया है।

बैठक में एसीएमओ एल.डी. सेमवाल, दीपा रूबाली, डीटीओ जितेन्द्र भण्डारी, सीएमएस अमित रॉय, आशा कॉर्डिनेटर गोबरधन गोस्वामी, पीसीपीएनडीटी कॉर्डिनेटर तनुजा रावत सहित कमला तोपवाल, विजयलक्ष्मी उनियाल, ऋषम उनियाल एवं अन्य उपस्थित रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.