युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ संस्कारों से जोड़ने को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन अत्यावश्यक

श्यामपुर, ऋषिकेश।ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के विष्णुविहार वार्ड नम्बर 6 में सोमवार को जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने रक्षा बंधन के अवसर सनातन संस्कृति की रक्षा और गंगा जी की अविरलता के निमित्त भूमिया महादेव मन्दिर में परिजनों के साथ शिव रुद्राभिषेक का पाठ करने के साथ ही हलवा प्रसाद वितरण किया।उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ संस्कारों से जोड़ना है तो समय समय पर ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन अत्यावश्यक है।उन्होंने कहा कि अपने परिश्रम के प्रतिफल के दशांश को पेड़ लगाने,पानी बचाने,प्लास्टिक हटाने और प्रसाद बांटने में लगाएं।ताकि आपके पुण्यकर्मों का लाभ अगली पीढ़ी को भी मिल सके।इस अवसर पर आचार्य विनोद गैरोला,अमृतम जुगलान,माधव चमोली,ऊषा जुगलान,
अनिशा,विनिशा,ईशिका,ईशान्त,पुष्पादेवी,श्रेय कंडवाल,हरीश शर्मा,राय सिंह भण्डारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.