भराड़ीसैंण, गैरसैंण में 21 अगस्त से 23 अगस्त तक सत्र की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण
चमोली। उत्तराखण्ड विधानसभा वर्ष 20224 का द्वितीय भराड़ीसैंण, गैरसैंण में 21 अगस्त से 23 अगस्त तक सत्र आयोजित किया जा रहा है। सत्र अवधि में अपेक्षित प्रश्नों के उत्तर में तथा विधानसभा से संबंधित अन्य बिंदुओं पर वांछित कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अधिकारियों की मुख्यालय पर उपस्थिति अनिवार्य है।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सत्रावधि के दौरान विषम परिस्थितियों को छोडकर किसी भी अधिकारी का अवकाश स्वीकृत न करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यालय अवधि के उपरान्त भी दूरभाष पर अपनी उपस्थिति बनाए रखने निर्देश जारी किए है। ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनसे सम्पर्क किया जा सके।