सीआईएमएस कालेज में स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जागरूकता गोष्ठी

1 min read

माँ का पहला दूध बच्चों के लिए अमृत- ललित जोशी

देहरादून। सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून में नर्सिंग विभाग की ओर से स्तनपान सप्ताह के अवसर पर स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूक को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पोस्टर पेंटिंग के माध्यम से स्तनपान के स्वास्थ्य लाभ, सामर्थ्य और विकास, मां का स्वास्थ्य लाभ, आर्थिक लाभ पर विस्तृत रूप में अपनी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्रुप के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने कहा कि मां की ममता, महत्व व दूध की किसी से तुलना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि स्तनपान सप्ताह के दौरान ऐसे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए ताकि माताओं को स्तनपान के महत्व के बारे में बेहतर जानकारी मिल सके और वे इसे अपनाने के लिए प्रेरित हों।

स्तनपान सप्ताह (World Breastfeeding Week) पहली बार 1992 में मनाया गया था। इस सप्ताह की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और यूनिसेफ द्वारा की गई थी, तब से हर साल अगस्त के पहले सप्ताह में इसे मनाया जाता है। इस सप्ताह का उद्देश्य माताओं को स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूक करना, स्तनपान की प्रथाओं को बढ़ावा देना और मातृत्व की चुनौतियों का समर्थन करना है।

कार्यक्रम में सीआईएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या डॉ. सुमन वशिष्ठ, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल की प्रधानाचार्या डॉ. चारू ठाकुर, उपप्रधानाचार्य रबीन्द्र कुमार झा, नर्सिंग विभाग के शिक्षक एवं कर्मचारीगण सहित 300 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.