उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को किया सम्मानित
1 min readदेहरादून । डॉ पाराशर अल्ट्रासाउंड एम लैब क्लिनिक द्वारा 15 अगस्त की पावन बेला पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर डॉक्टर अंकित प्रसारण ने कहा उत्तराखंड राज्य के समस्त राज्य आंदोलनकारी भूतपूर्व सैनिक एवं स्वतंत्रता सेनानी को 15 अगस्त से 31 अगस्त तक समस्त प्रकार की जांचों में 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। इसमें समस्त प्रकार की ब्लड जांच अल्ट्रासाउंड सीटी स्कैन एमआरआई आदि शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उनका प्रयास होगा की समस्त प्रकार के टेस्ट यहीं पर उपलब्ध कराई जाए और लोगों को देहरादून की भाग दौड़ना करनी पड़े। उन्होंने कहा राज्य बनाने में उत्तराखंड आंदोलनकारियों का अमूल्य योगदान है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
हमारी कोशिश होगी कि हम अपने स्तर से उनकी मदद कर सकें उन्होंने कहा उनके केंद्र में राज्य आंदोलनकारी के माता-पिता बच्चे व उनकी पत्नियों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी विकास शर्मा ने कहा कि डॉक्टर अंकित पाराशर राशन द्वारा किया गया प्रयास रहने हैं उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की सोच विकास नगर में पहली बार दिखी जिसने कि आंदोलनकारी के बारे में सोचा उन्होंने डॉक्टर साहब से निवेदन किया आने वाले समय में यह योजना उनके द्वारा बढ़ाई जाए जिससे कि राजा आंदोलनकारी को 12 महीने सुविधा का लाभ मिल सके इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य धीरज बॉबी नौटियाल वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मैं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के महासचिव जय किशन सेमवाल शांति डंगवाल मंगल नेगी मंगल सिंह डॉक्टर अंकित पाराशर डॉक्टर कनिका कुशाल नेगी संजय अंगिरा आदि उपस्थित रहे।