प्रकृति और संस्कृति के संरक्षण से ही भारत बनेगा विश्व गुरु
ऋषिकेश।विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद डॉ विनोद जुगलान के संयोजन में लालपानी वनबीट स्थित स्मृतिवन में छायादार एवं औषधीय कपूर के पौधों का रोपण कर ट्री गार्ड लगाए गए।इस अवसर पर डॉ विनोद जुगलान ने कहा कि प्रकृति और संस्कृति के संरक्षण से ही भारत विश्व गुरु बनेगा।इसके लिए हमें सामूहिक रूप से मिलजुलकर प्रयास करने होंगे।सामुदायिक प्रयासों के लिए जनजागरूकता जरूरी है।वह तभी आएगी जब हम धरातल पर कार्य करेंगे।पौध रोपण के अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी जी.एस.धमान्दा,वन दरोगा स्वयम्बर दत्त कण्डवाल,वनबीट अधिकारी धर्म सिंह राणा,वनकर्मी शिवा कुमार,तरुण कुमार,मोहन सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।