उर्जा भवन में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित

1 min read

देहरादून। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) के अधिकारियों के लिए उर्जा भवन, देहरादून में आज एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रमन् आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय मानकों और गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों के बारे में जानकारी फैलाने पर केंद्रित था, जो ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में भारतीय मानकों का पालन अनिवार्य करते हैं। इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य UPCL अधिकारियों को उनके प्रोजेक्ट्स में भारतीय मानकों को शामिल करने के लिए आवश्यक ज्ञान और उपकरण प्रदान करना था, जिससे सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की उच्च गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

इस कार्यक्रम का आयोजन UPCL के प्रबंध निदेशक श्री अनिल कुमार के मार्गदर्शन में किया गया और इसका उद्घाटन निदेशक वित्त श्री कमल शर्मा, कार्यकारी निदेशक HR श्री आर.जे. मलिक और निदेशक एवं प्रमुख, BIS देहरादून श्री सौरभ तिवारी द्वारा किया गया। BIS से श्री श्याम कुमार, संयुक्त निदेशक, श्री सचिन चौधरी, उप निदेशक, श्री नितीश जैन, उप निदेशक और श्री सौरभ चौरसिया, सहायक निदेशक ने भाग लिया। UPCL से श्री सुरिंदर सिंह कंवर, अधीक्षण अभियंता, श्री जितेंद्र सिंह, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी ने 50 से अधिक वरिष्ठ UPCL अधिकारियों के साथ-साथ 12 अधिकारियों ने वर्चुअली भाग लिया।

श्री सौरभ तिवारी ने राज्य में बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं की सुरक्षा, टिकाऊपन और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए भारतीय मानकों का पालन करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि BIS विभिन्न क्षेत्रों में मानकीकरण और गुणवत्ता नियंत्रण को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

सत्र के दौरान, श्री नितीश जैन और श्री श्याम कुमार ने संबंधित भारतीय मानकों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। श्री सचिन चौधरी ने BIS के विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, जैसे BIS केयर ऐप, मानकों को डाउनलोड और उन पर टिप्पणी करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। प्रतिभागियों को UPCL की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों से संबंधित हालिया गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों के बारे में भी बताया गया।

श्री आर.जे. मलिक ने सभी संबंधितों को जागरूक करने के लिए BIS प्रबंधन द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों के लिए आयोजित किए जा रहे क्षमता निर्माण कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की और नियमित रूप से UPCL अधिकारियों को नामित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने UPCL में मानकीकरण सेल बनाने की सहमति दी, ताकि सभी स्तरों पर मानकीकरण को बेहतर तरीके से अपनाया जा सके और मानकों के विकास में तकनीकी रूप से योगदान देने की UPCL की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

एक विशेष इंटरैक्टिव सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को अपने दैनिक कार्यों में भारतीय मानकों को लागू करने में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करने और स्पष्टीकरण प्राप्त करने का अवसर मिला। सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की सराहना की।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.