स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने की आंगनबाड़ी केंद्रों को कुर्सी, टेबल, आलमारी व अन्य सामग्री वितरित

देहरादून । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने बाल विकास परियोजना दुगड्डा जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत आगनबाड़ी केंद्र कोटद्वार शहर व भाबर की 93 आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की सुविधा के लिए जरूरतमंद सामग्री वितरण की गई।
विधानसभा अध्यक्ष ने माल गोदाम मार्ग स्थित कैम्प कार्यालय पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर आंगनबाड़ी केंद्रों में कुर्सी टेबल, आलमारी , बुक सेल्फ आदि सामग्री वितरित की। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी आंगनबाड़ी महिलाओं को संबंधित करते हुए बताया की आंगनबाड़ी हमारी पहली शिक्षा होती है जहां से हम शुरुवात करते है हमे आंगनबाड़ी के बच्चों को खेल, शिक्षा, अनुशासन, इत्यादि में बचपन से ही निर्पुण बनाना होगा , साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने किराए पर चल रही आंगनबाड़ी केंद्रों को भी स्थापित करने का आश्वासन दिया और साथ ही उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करी। इस अवसर पर सीडीपीओ बाल विकास परियोजना हेमंती रावत, प्रभारी वसुंधरा रावत, ब्लॉक अध्यक्ष उषा गोशवामी, सुनीता, बिंदु, प्रीति रावत, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रकीर्ण नेगी, नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया, हरी सिंह, रामेश्वरी देवी, नीन, नीरू बाला खंतवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.