श्रद्धालुओं को ठगी का शिकार बनाने वाले 10 गिरफ्तार

1 min read

ऋषिकेश । गंगा घाटों पर टप्पेबाजी की वारदातों को अंजाम देने वाले दस आरोपियों को ऋषिकेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी हुए मोबाइल, नकदी, जरूरी दस्तावेज और कपड़े बरामद किए हैं।
कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि दो दिन पहले गंगानगर निवासी अमित कुमार और हरिद्वार निवासी अंकुर बिश्नोई त्रिवेणी घाट पर नहाने के लिए पहुंचे थे। अलग-अलग स्थान पर नहाने के दौरान उनके कपड़े चोरी हो गए। जिसमें उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड, घड़ी, नकदी और मोबाइल रखे हुए थे।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया और एसओजी देहात प्रभारी आरएस खोलिया की टीम की मदद ली। संयुक्त टीम की कार्रवाई ने सोमवार को वारदात को अंजाम देने वाले पांच सदस्यों को त्रिवेणी घाट और पांच सदस्यों को रेलवे रोड से गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी गोंडा उत्तर प्रदेश से हैं। आरोपियों की पहचान लालचंद, राम शंकर, रामचंद्र, घनश्याम, कैलाश नाथ, राजेंद्र प्रसाद, रघु लाल, श्रवण कुमार, कोल्ही, सत्रोहन निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.