ग्राम सभा खदरी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षको की दरकार

श्यामपुर, ऋषिकेश।शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण संयोजक एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय खदरी में शिक्षकों की कमी से मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप सिंह रावत को फोन कर समस्या के निराकरण करने को कहा। जुगलान ने बताया कि शिक्षा संकुल बापू ग्राम अन्तर्गत ग्राम सभा खदरी के बोक्सा जनजाति बाहुल्य वार्ड नम्बर छः में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अधिकांश गरीब तबके के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं।यहाँ शिक्षकों की कठिन परिश्रम के बाद बच्चों का अध्यन एवं सामान्य ज्ञान बहुत अच्छा है।लेकिन विगत 31 मार्च को एक शिक्षिका की सेवा निवृत्ति के पश्चात 66 बच्चों पर केवल एक ही शिक्षिका की तैनाती है।आगामी नए सत्र में दाखिले होने से यहाँ बच्चों की संख्या और बढ़ जाएगी। ल्इससे एक मात्र शिक्षिका पर साठ से अधिक बच्चों के अध्यापन कार्य की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी।जुगलान ने कहा कि राजधानी देहरादून से मात्र 40 किमी की दूरी पर समुचित संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति न होने से शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगना लाजमी है। छात्र हितों का ध्यान रखते हुए यहाँ शिक्षकों की नियुक्ति किया जाना जनहितकारी रहेगा। उधर दूसरी ओर उक्त विद्यालय की एक मात्र शिक्षिका अनिता भण्डारी का कहना है कि शिक्षकों की कमी के बाबत उनकी ओर से खण्ड शिक्षा अधिकारी डोईवाला को लिखित सूचना देकर अवगत करा दिया गया है।स्थानीय ग्रामीणों एवं स्कूल प्रबन्धन समिति के सदस्यों द्वारा शिक्षक तैनाती की माँग की गई है।