अग्नि काण्ड में गौशाला व स्थानीय निवासीयों का सामान जल कर स्वाह
1 min readपौड़ी। ग्राम सभा दिवोगी के आमधार में भयंकर अग्नि काण्ड हो गया । इस अग्नि काण्ड में एक गौशाला, अस्थाई निवास व स्थानीय निवासीयों काफी सामान जल कर स्वाह हो गया। श्रीमती सतेस्वरी देवी जी की सूचना पर आनन- फानन में कण्डराह से ग्राम सभा प्रधान श्री सतपाल सिंह रावत कुछ महिलाएं व ग्रामीणों को लेकर सहायता के लिए मौके पर आए।
उन्होंने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और पूरा आमधार तबाह होने से बचाया। स्थानीय निवासीयों ने कण्डराह से आई महिला ग्रामवासियों का तहदिल से आभार जताया। इन महिलाओं की कठोर मेहनत से काफी कुछ तो बचा लिया गया फिर भी स्थानीय निवासी श्री दर्शन सिंह व श्री खुशहाल सिंह जी का लाखों का नुकसान हो गया जिसमें गौशाला, अस्थाई निवास, पशुओं का चारा, कृषि उपकरण आदि सामिल हैं । अब पिडित ग्रामीण प्रशासन व वन विभाग से सहायता की मांग कर रहे हैं। सूचना के बावजूद उक्त अग्नि काण्ड की घटना से अभी तक कोई भी वन कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा