चमोली के दुर्गम मतदान केंद्रों के लिए 40 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

1 min read

चमोली । लोकसभा चुनाव के लिए जनपद चमोली के दूरस्थ मतदेय स्थलों की 40 पोलिंग पार्टियों को मतदान दिवस के दो दिन पूर्व आज बुधवार को चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया। इनमें बद्रीनाथ विधानसभा की 08, थराली विधानसभा की 18 तथा कर्णप्रयाग विधानसभा की 14 पोलिंग पार्टियां शामिल है। चमोली जिले की तीनों विधानसभा में कुल 584 मतदेय स्थल बनाए गए है। जिसमें से 40 पोलिंग पार्टियां दो दिन पूर्व रवाना हो चुकी है, जबकि 544 पोलिंग पार्टियों को कल गुरुवार को रवाना किया जाएगा। लोकसभा चुनाव के लिए सभी पोलिंग बूथों पर शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 को मतदान होना है। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश सहित तीनों विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अन्य नोडल अधिकारी मौजूद थे।

04-बद्रीनाथ विधानसभा के जिन दूरस्थ मतदेय स्थलों के लिए बुधवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हुई उनमें मतदान केंद्र 36-राजकीय जूनियर हाईस्कूल मोल्ठा, 43-रा.प्रा.वि.जखोला, 44-रा.प्रा.वि.किमाणा, 45-रा.प्रा.वि.डुमक, 46-रा.प्रा.वि.कलगोठ, 132-रा.प्रा.वि. ईराणी, 132-रा.प्रा.वि. झींझी, 138-रा.प्रा.वि.पाणा शामिल है।
05-थराली विधानसभा के अंतर्गत 18 मतदेय स्थलों के लिए दो दिवस पूर्व पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। इनमें मतदान केंद्र 41-रा.प्रा.वि.भवन प्राणमती, 45- रा.उ.मा.वि.भवन कनोल, 46- रा.प्रा.वि. बडगुना, 84-रा.प्रा.वि.कफोली मल्ली, 85-रा.प्रा.वि.बमियाला, 127-रा.प्रा.वि.पैनगढ़, 162-रा.इ.का. रतगांव, 163-रा.प्रा.वि. रतगांव गूंठ, 173-राइका मेलखेत, 174-रा.प्रा.वि.मानमती, 175-रा.आर्दश प्राथमिक विद्यालय खेता, 176- रा.प्रा.वि. तोरती, 177- रा.उ.मा..वि.हरमल, 178-रा.प्रा.वि. चोटिंग, 179-रा.जू.हा.सौरागाड़ उदयपुर, 185-रा.प्रा.वि. बलांण, 186-रा.प्रा.वि.पिनाऊ, 191-रा.प्रा.वि.भवन बमोटिया शामिल है।
06-कर्णप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत 14 मतदेय स्थलों के लिए दो दिवस पूर्व पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। इनमें 5-रा.प्रा.वि.धनपुर, 19-रा.प्रा.वि.सकण्ड, 22-रा.प्रा.वि.एण्ड, 62-रा.प्रा.वि.घतूडा, 72-रा.प्रा.वि.बारों, 119-रा.प्रा.वि.चोरडा, 132-रा.प्रा.वि.मेहरगांव, 150-रा.प्रा.वि.स्यूणी तल्ली, 157-रा.प्रा.वि.स्यूणी मल्ली, 169-रा.प्रा.वि.झूमाखेत, 170-रा.प्रा.वि.कण्डारीखोड, 173-रा.प्रा.वि.कुशरानी मल्ली, 175-रा.प्रा.वि.देवपुरी, 176-रा.प्रा.वि.नैल शामिल है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कुल 584 में से दूरस्थ क्षेत्र की 40 पार्टियों को मतदान दिवस के दो दिन पूर्व रवाना किया गया है। बाकी 544 मतदेय स्थलों के लिए 18 अप्रैल को पोलिंग पार्टियां भेजी जाएंगी। दूरस्थ क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को अतिरिक्त रिजर्व ईवीएम भी उपलब्ध कराई गई है। रवानगी के दौरान पोलिंग पार्टियों को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के संयोजन, निवार्चन संबधी प्रपत्र और निर्वाचन दायित्वों के संबध में ब्रीफ भी किया गया।
Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.