स्मृतिवन की बदहाली की लगातार मिल रही खबरों का नगर निगम ऋषिकेश ने लिया संज्ञान
1 min readऋषिकेश। लालपानी वनबीट अन्तर्गत हरिद्वार-ऋषिकेश बाईपास मार्ग स्थित स्मृतिवन की बदहाली की लगातार मिल खबरों का नगर निगम ऋषिकेश ने संज्ञान लिया है।अब शीघ्र ही यहाँ मुख्य द्वार तक संपर्क मार्ग बनाया जाएगा।स्मृतिवन संरक्षक एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने बताया कि बीते वर्ष अगस्त माह में भारी बारिश के कारण लालपानी वनबीट क्षेत्र में जगह जगह पानी के प्राकृतिक जल स्रोत फूट गए थे।परिणामस्वरूप पूरा वन क्षेत्र जलमग्न होगया था।आबादी क्षेत्र में अतिवर्षा जल की आमद को रोकने के लिए स्मृतिवन के संपर्क मार्ग में नगर निगम द्वारा लगाए गए ह्यूम पाईप जल संस्थान कर्मियों ने उखाड़ दिए गए थे।इससे सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होगया था।परिणाम स्वरूप स्मृतिवन जाने का मार्ग अवरुद्ध हुआ पड़ा है।ऐसे में स्मृतिवन स्थित नगर निगम द्वारा निर्मित कम्पोस्ट पिट प्लान्ट बन्द पड़ा हुआ है।इसका संज्ञान लेते हुए नगर निगम ऋषिकेश के सहायक नगर आयुक्त चन्द्र कान्त भट्ट ने उक्त संपर्क मार्ग को ठीक कराने के निर्देश नगर निगम निर्माण विभाग को दिए।निर्देशानुपालन में निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियन्ता संदीप रतूड़ी ने यहाँ सँयुक्त भौतिक निरीक्षण किया।उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सम्पर्क मार्ग पर पुनः ह्यूम पाईप लगाकर दुरुस्तीकरण किया जाएगा।इससे स्मृतिवन में आने श्रद्धालुओं सहित कम्पोस्ट पिट तक जाने की सुविधा सुचारू हो सकेगी।दूसरी ओर उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता राजेश निरवाल ने कहा कि अर्धनगरीय पेयजल योजना निर्माण के समय स्मृतिवन की तारबाड़ और मुख्य द्वार को हुए नुकसान का जायजा लिया गया है।समस्या के निदान के प्रयास किये जा रहे हैं।मौके पर अपर सहायक अभियंता (निर्माण) नगर निगम ऋषिकेश,स्मृतिवन के सदस्य तेजराम बेलवाल,राजवीर सिंह रावत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।