स्मृतिवन मुख्य द्वार सहित संपर्क मार्ग को ठीक कराने के दिये निर्देश

ऋषिकेश।लालपानी वनबीट स्थित स्मृतिवन में निर्माणाधीन अर्धनगरीय पेयजल योजना के दौरान भारी वाहनों के उपयोग एवं विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों के कारण सौर ऊर्जा बाड़ एवं क्षतिग्रस्त हुए स्मृतिवन मुख्य द्वार सहित संपर्क मार्ग को ठीक कराने के निर्देश जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता नामित रमोला द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए हैं।निर्देशानुपालन में उत्तराखंड जल संस्थान ऋषिकेश की अपर सहायक अभियंता पिंकी चन्द, कार्यदायी ठेकेदार कश्मीरी लाल एन्ड कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम तोमर ने स्मृतिवन के अध्यक्ष एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के नामित सदस्य विनोद जुगलान के साथ सँयुक्त निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया।अर्धनगरीय पेयजल योजना के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार निरवाल ने कहा कि नुकसान जायजा लेने के बाद क्षतिग्रस्त हुए स्मृतिवन के मुख्य द्वार संपर्क मार्ग के ह्यूम पाईप सहित सौर ऊर्जा बाड़ को शीघ्र ही ठीक कराया जाएगा। गौरतलब है कि बीते दिनों स्मृतिवन की बदहाली पर चिन्ता व्यक्त करते हुए पर्यावरण विद ने पेयजल योजना के निर्माण के दौरान हुई क्षतिपूर्ति की विभाग से माँग की थी।उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। इसके प्रति जागरूक रहना होगा।मौके पर वन विभाग के वनबीट अधिकारी प्रेम सिंह रावत,जल संस्थान की अपर सहायक अभियन्ता पिंकी चन्द,विनोद जुगलान,मित्तर पाल, शुभम तोमर आदि उपस्थित रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.