आयकर अधिनियम के अंतर्गत अनुपालन एवं करदाता सेवाएं विषय पर कार्यक्रम आयोजित

आयोजन का शुभारम्भ आयकर विभाग के उत्तर प्रदेश (पश्चिम) एवं उत्तराखंड प्रभार की प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, श्रीमती अपर्णा करण ने किया

देहरादून। आयकर विभाग देहरादून के तत्वाधान में “आयकर अधिनियम के अंतर्गत अनुपालन एवं करदाता सेवाएं” विषय पर आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन के सभागार में आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आयोजन का शुभारम्भ आयकर विभाग के उत्तर प्रदेश (पश्चिम) एवं उत्तराखंड प्रभार की प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, श्रीमती अपर्णा करण ने दीप प्रजवाल्लित से किया समारोह में श्रीमती रेणुका जैन गुप्ता, मुख्य आयकर आयुक्त, देहरादून, श्रीमती सुनीता सिंह, प्रधान आयकर आयुक्त, देहरादून, श्री शेओदान सिंह भदौरिया, प्रधान आयकर आयुक्त, (ओ.एस.डी.), कानपुर, श्री योगीश नायक, सी.सी.एफ. (ओएनजीसी) एवं श्री के. आर. बाबू, सी.ओ.आई. – आई.डी. & डब्लू.ई०. (ओएनजीसी) भी शामिल रहे।

मुख्य अतिथि श्रीमती अपर्णा करण, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, उत्तर प्रदेश (पश्चिम) एवं उत्तराखंड प्रभार द्वारा क्षेत्र के शीर्षस्थ करदाता के रूप में ओएनजीसी (कॉर्पोरेट श्रेणी) एवं श्री रिषभ पन्त (व्यक्तिगत श्रेणी) को कार्यक्रम में सम्मानित किया। श्रीमती अपर्णा करण, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, कानपुर द्वारा अपने उद्बोधन में क्षेत्र के करदाताओं को समुचित आयकर देने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उनकी समस्याओं का विभाग द्वारा शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। इसके अलावा श्रीमती अपर्णा करण ने टीडीएस एवं एडवांस टैक्स में कमी पर आयकर दाताओं को आगाह किया और समय से कर चुकाने की अपील की। कार्यक्रम में श्री अमरपाल सिंह, अपर आयकर आयुक्त, (टी.डी.एस.), देहरादून ने टी.डी.एस प्रावधानों के अंतर्गत विभिन्न अनुपालनों के सम्बन्ध में जानकारी साझा की।

 

कार्यक्रम में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, बार एसोसिएशन, शहर के विभिन्न व्यापर मंडलों के पदाधिकारियों एवं सदस्य उपस्थित रहे। श्री विपिन नागलिया, श्री सुनील मैसन नें व्यापर संघ देहरादून एवं श्री सिद्धार्थ अग्रवाल नें उत्तराखंड बिल्डर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधितव किया। इसके अतिरिक्त श्री परिमल पटेट, श्री रवि महेश्वरी एवं श्री राजीव साहनी, सीए एसोसिएशन, देहरादून तथा श्री तुषार सिंघल, टैक्स बार एसोसिएशन देहरादून की ओर से उपस्थित रहे। श्री एस.के. चटर्जी, आयकर आयुक्त (अपील) ने कार्यक्रम का धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.