गढ़वाल भ्रातृ मंडल , मुंबई द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

1 min read

मुंबई ।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गढ़वाल भ्रातृ मंडल द्वारा 9 मार्च 2024 को कांदिवली – पूर्व में स्थित दामू नगर पंचायत समिति सभागृह में एक समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर गणतंत्र दिवस परेड , दिल्ली में राष्ट्रीय सेवा योजना ( NSS ) कैडेट परेड का नेतृत्व करने वाली कुमारी रश्मि तिवारी , बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर विशेष उपलब्धि हासिल करने वाली कु. आयुषी यादव , कु. अनीता गुप्ता को विशेष रूप से सम्मानित किया गया । इन्हें मंडल की ओर से पंचिंग बैग सहित बॉक्सिंग किट भेंट किए गए ।
समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी की प्रमुख श्रीमती निशा जाधव , मातृ शक्ति प्रमुख श्रीमती प्रतिभा नाग , पूर्व मिसेज उत्तराखंड श्रीमती प्रवृत्ति चंद व शिक्षिका श्रीमती प्रीति बिरवाडकर ने अपनी सफलता के निजी अनुभव श्रोताओं से साझा किए। समता नगर पुलिस स्टेशन की महिला इंस्पेक्टर श्रीमती ज्योति नरवारे ने मुंबई का निर्भय पथक किस तरह से महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिन रात कार्यरत रहता है , इससे सभी को अवगत कराया । इस अवसर पर हाल ही में संपन्न मुंबई उत्तराखंड महोत्सव की कलश यात्रा में सम्मिलित भजन मंडलियों को सम्मानित किया गया ।
अध्यक्ष श्री रमण मोहन कुकरेती ने मंडल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला । महासचिव श्री मनोज द्विवेदी , उपाध्यक्ष श्री गणेश नौटियाल , कोषाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम नेगी , वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य श्री रमेश बलोदी व श्री अनूप पटवाल ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । समारोह में अन्य गणमान्यों में बजरंग दल के श्री फूल चंद यादव , समाज सेवक श्री गोपाल सिंह नयाल, श्री मकर सिंह पटवाल, श्री त्रिलोक चंद सनवाल आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री देविका नेगी द्वारा किया गया ।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.