भारी नुकसान पहुंचा रही हैं लालपानी वन बीट स्थित स्मृतिवन को वन गूजरों की भैंसें

ऋषिकेश।लालपानी वन बीट स्थित स्मृतिवन को वन गूजरों की भैंसें भारी नुकसान पहुंचा रही हैं।यहाँ आये दिन वन गुजर अपनी भैंसों को छोड़ देते हैं।जो स्मृतिवन के निकट जमा हुए बर्षाति पानी के तालाबों में आराम फरमाने के बाद बदन खुजलाने के लिए स्मृतिवन के ट्री गार्डों को निशाना बना रही हैं।इससे पूर्व भी अनुभाग अधिकारी स्वयम्बर दत्त कण्डवाल द्वारा वन गूजरों को अपनी भैसों को खुला न छोड़ने के लिए चेताया गया था।जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य और स्मृतिवन के अध्यक्ष पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने बताया कि यहाँ बीते अगस्त माह में भारी वर्षा के कारण आई भीषण बाढ़ से ऊपजे तालाबों से यहाँ सम्पर्क मार्ग टूट जाने से आवागमन बाधित हो गया है।तो दूसरी ओर उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा निर्माणाधीन अर्धनगरीय पेयजल योजना के समय भारी वाहनों के आवागमन से मुख्य द्वार क्षति ग्रस्त हुआ पड़ा है।बार बार कहने पर भी जल संस्थान द्वारा क्षतिग्रस्त मुख्य द्वार का निर्माण नहीं किया जा रहा है।जिसकी शिकायत जिला गंगा सुरक्षा समिति की आगामी बैठक में जिलाधिकारी से की जाएगी।मुख्य द्वार सहित सौर ऊर्जा बाड़ के क्षतिग्रस्त होने से स्मृतिवन की देखरेख में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बाढ़ के बाद उपजे अतिरिक्त पानी की निकासी को वन विभाग को कहा गया है।जबकि सौर ऊर्जा बाड़ और मुख्य द्वार ठीक कराने की जिम्मेदारी जल संस्थान की है। वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश जी एस धमान्दा ने बताया कि शीघ्र ही जल निकासी के प्रबन्ध किये जा रहे हैं।