फास्टेग के जरये टोल प्लाजा द्वारा किया जा रहा है गोरखधंधा
देहरदून। आप चौंकिये नहीं यदि आपकी गाडी घर पर खड़ी
हो और लच्छीवाला टोल प्लाजा में आपकी गाडी के फास्टेग से पैसे कट जाए।
एक भुक्तभोगी के अनुसार लच्छीवाला टोल प्लाजा से 22 फरवरी 2024 के 12.33 बजे फास्टेग के जरिये 100 रु. काट दिये गये जबकि उनकी गाड़ी घर पर ही खड़ी थी ।
इस घटना की शिकायत बैंक और पुलिस को कर दी गई । बैंक ने गाड़ी की फ्रंट और बैक इमेज़ के साथ गाड़ी की आरसी की प्रति मांगी जो भेज दी गयी लेकिन ताजुब तब हुआ जब फिर 26 फरवरी 2024 को रात्रि 11.15 बजे उक्त गाडी के फास्टेग के जरिये लच्छीवाला टोल प्लाजा से 100रु. काट लिए गये जब कि गाडी पूर्व की भांति घर पर ही खड़ी थी।
ये तो एक उदाहरण है ना जाने कितनी गाड़ियों से इस तरह फास्टेग के जरिये टोल प्लाजा के कर्मचारी द्वारा चारसौबीसी की जा रही है। ये एक साईबर क्राइम है, इसमे टोल प्लाजा की भूमिका संदेहस्पद,दिख रही है।
इस संबंध में जब लच्छीवाला टोल प्लाजा के टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क किया तो पता किया तो फोन उठाने वाले व्यक्ति जिसका यह फोन था उसने दो वर्ष पूर्व लच्छीवाला टोल प्लाजा से जहाँ वह बतौर मैनेजर का काम करता था वहां से काम छोड़ दिया है।
लेकिन टोल प्लाजा पर उसका नंबर ही चल रहा है।
प्रशासन और पुलिस विभाग को चाहिए कि इस तरह की घटनाओ पर रोक लगाने हेतु उचित कार्यवाही करे।