स्टार्टअप उत्तराखंड बूट कैंप के तहत चमोली की 11 टीमें राज्य स्तर के लिये चयनित
1 min readराजकीय प्रौद्योगिकी संस्थान के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रुड़की इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के इनक्यूबेटर प्रभारी अमित रावत और मनोरथ कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की आरे से नवाचार को बढ़ावा देने के लिये उत्तराखंड उद्योग निदेशालय के माध्यम से विशेष प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए सभी जनपदों से नए विचारों को चयनित कर स्वरोजगार की नीति बनाई जा रही है। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप की जानकारी दी। जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक चंचल सिंह बोहरा ने बताया कि उत्तराखंड सरकार की स्टार्टअप नीति के तहत उत्पादन पर आधारित स्टार्टअप के लिए 50 लाख व सर्विस सेक्टर में 20 लाख का ऋण प्रदान किया जा रहा है। योजना में 65 फीसदी ऋण अदायगी उद्यमी को करनी होगी, जबकि 35 प्रतिशत ऋण उद्यमी के खाते में योजना के तहत प्रदान किया जाएगा। कैंप में संस्थान की 21 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिनमें से 11 टीमों को राज्य स्तर के लिये चयनित किया गया है। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के छात्र कल्याण अधिष्ठाता अरुण नेगी ने किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के सहित उद्योग विभाग के सहायक प्रबंधक विक्रम सिंह कुंवर आदि मौजूद थे।