देहरादून स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक बस ‘’दून कनेक्ट’’ सेवा का अब सचिवालय कर्मी ले सकेंगे लाभ - शिखर सन्देश

देहरादून स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक बस ‘’दून कनेक्ट’’ सेवा का अब सचिवालय कर्मी ले सकेंगे लाभ

देहरादून। सचिवालय परिसर में सचिवालय कर्मियों हेतु सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम से सचिवालय तक आने जाने हेतु देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक बस सेवा का उद्घाटन राधा रतूड़ी, मुख्य सचिव उत्तराखंड द्वारा किया गया।
यह बस प्रातः 8.45 पर सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम से रेसकोर्स होते हुए सचिवालय के लिए प्रस्थान करेगी तथा सायं 6.15 पर सचिवालय से केदारपुराम हेतु प्रस्थान करेगी। प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अपने उद्धघाटन संबोधन में कहा कि यह एक बेहतरीन पहल है। इस पहल से जहां एक ओर सचिवालय के अंदर पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रिक बस होने के कारण प्रदूषण से भी राहत मिलेगी।
स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि वर्तमान में ट्रायल के रूप में यह बस चलाई जा रही है। मेरा सभी सचिवालय कर्मियों से अनुरोध होगा कि इस सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाया जाए तथा अपने व्यक्तिगत वाहनों का प्रयोग कम करने का प्रयास किया जाए, जिससे जहां एक और प्रदूषण नियंत्रण में सचिवालय कर्मियों की भागीदारी सुनिश्चित होगी वहीं दूसरी ओर देहरादून में सड़कों पर वाहनों की संख्या में भी कमी आयेगी। इस समारोह में दीपेन्द्र चैधरी, सचिव, सचिवालय प्रशासन, सोनिका मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी , तीरथ पाल सिंह, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी, जगमोहन चैहान, अधीक्षण अभियंता, सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, महासचिव राकेश जोशी, सयुंक्त सचिव जगत सिंह डसीला आदि उपस्थित रहे।
Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.