जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में हुआ सम्पन्न

टिहरी। जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 09 शिकायतें प्राप्त हुई जिन्हे सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को समयावधि के भीतर निस्तारण करने हेतु प्रेषित किया गया।
जनता मिलन कार्यक्रम में तहसील गजा के ग्राम मैधार पट्टी क्वीली के शुरवीर सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि टीएचडीसी द्वारा उनकी भूमि पर बिना अनुमति के भवन निर्माण किया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम नरेन्द्रनगर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुये निस्तारण करने के निर्देश दिये। विकासखण्ड चम्बा के ग्राम साबली के हरदेव बहुगुणा ने एनएच निर्माण के दौरान खेत कटान का प्रतिकर भुगतान की मांग पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ढुंगीदार निवासी जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय द्वारा ढुंगीदार क्षेत्र में सीवर लाईन के अवरूद्व होने की शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान को तत्काल कार्यवही करने के निर्देश दिये। इसके अलावा विद्युत बिल माफ करने व पुनर्वास से सम्बन्धी मांग पत्र प्राप्त हुये जिन पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में एडीएम के.के. मिश्र, पीडी डीआरडीए योगेश उपाध्याय, डीएचओ आर.एस. वर्मा जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, डीएसटीओ साक्षी शर्मा, एलडीएम मनीष मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी वीके ढोंडियाल, ईई पुनर्वास धीरेन्द्र नेगी, ईई लोनिवि जगदीश खाती सहित  विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.