गढ़वाल चन्द्र कूट पर्वत पर स्थित माँ चन्द्रबदनी सिद्ध पीठ मन्दिर पहुँचने पर विनोद जुगलान का भव्य स्वागत
ऋषिकेश। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरण विद विनोद जुगलान का जनपद टिहरी गढ़वाल चन्द्र कूट पर्वत पर स्थित माँ चन्द्रबदनी सिद्ध पीठ मन्दिर पहुँचने पर संस्कृति और प्रकृति संरक्षण के लिए मुख्य पुजारी पण्डित राकेश प्रसाद भट्ट ने मन्दिर समिति की ओर से अंगवस्त्र एवं सिरोपा भेंटकर स्वागत किया।जुगलान ने कहा कि पूरे विश्व में उत्तराखंड ही एक मात्र राज्य है जिसे देवभूमि का सर्वोच्च स्थान प्राप्त है।उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और हमारी प्रकृति हमारी पौराणिक विरासत हैं।इनके संरक्षण संवर्धन के साथ ही इनके प्रचार प्रसार का कार्य विश्व स्तर पर किया जाना चाहिए।उन्होंने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड की माँ भगवती चन्द्रबदनी के इस पवित्र स्थान का वर्णन स्कन्द पुराण के केदार खण्ड में एक सौ इकतालीस वें अध्याय में मिलता है।जबकि अन्य शक्ति पीठों का भी केदार खण्ड महा पुराण में जिक्र आता है।इन शक्ति सिद्ध पीठ को हमारे पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए ताकि अगली पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी रहे।से।सम्मान पाने वालों में टिहरी राज पुरोहित पण्डित सन्तोष नौटियाल,शांति सेना के गौरव सेनानी सुन्दर लाल गौड़ सहित पूजा भट्ट नौटियाल,ऊषा जुगलान,विरोजनी देवी प्रमुख रहे।इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में देश विदेश से आये श्रद्धालु उपस्थित रहे।