विनोद जुगलान जिला जल एवं स्वच्छता मिशन में सामुदायिक विकास क्षेत्र सदस्य नामित
ऋषिकेश।जिलाधिकारी देहरादून/अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन श्रीमती सोनिका के अदेशानुपालन में समाज सेवी एवं नगर निगम ऋषिकेश के स्वच्छता ब्राण्ड अम्बसेडर विनोद जुगलान निवासी ग्राम खदरी खड़क माफ ऋषिकेश देहरादून को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन में सामुदायिक विकास क्षेत्र सदस्य नामित किया गया है।यह जानकारी परियोजना प्रबन्धक स्वजल/सदस्य सचिव ,जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की ओर से जारी किए गए पत्र से प्राप्त की गई है।सक्रिय समाज सेवी एवं नगर निगम ऋषिकेश के स्वच्छता ब्राण्ड अम्बसेडर विनोद जुगलान को जेजेएम देहरादून में सदस्य नामित किये जाने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।जिनमें रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल के चार्टेड प्रेजिडेंट एवं प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री दीपक तायल,अंतराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी,भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के प्रभारी अधिकारी अनिल चंदोला,उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव थपलियाल शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त संयोजक डॉ अशोक मैंदोला प्रमुख हैं।