कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा किया सेमिनार का आयोजन
देहरादून। क्षेत्रीय कार्यालय, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, देहारादून द्वारा कर्मचारी राज्य बीमा निगम की सेवा के 24.02.2024 को 72 वर्ष पूरे होने पर एक विशेष पखवाड़ा आयोजन की शुरुआत की गयी जो 05.02.2024 से 19.02.2024 तक चलेगा ।
इसी क्रम मे क्षेत्रीय कार्यालय, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, देहरादून के द्वारा आज होटल ग्रैंड लेगासी प्राइम जी एम एस रोड देहरादून मे कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसमे श्री राकेश कुमार, क्षेत्रीय निदेशक, डा० अमित सक्सेना, राज्य चिकित्सा अधिकारी, श्री अनुज कुमार ऋषि, उप निदेशक व रोहित कुमार, शाखा प्रबंधक के साथ देहारादून मे देहरादून तथा सेलाकुई के नियोजको के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
इस कार्यक्रम मे कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अन्तर्गत हितलाभों पर पीपीटी के माध्यम से प्रकाश डाला गया साथ ही नियोजको के प्रशनों का उत्तर दिया गया । विभाग द्वारा चलाए जा रहे बीमाकृत व्यक्तियों व उनके आश्रितजनों के आधार सीडिंग अभियान के बारे मे भी नियोजको को अवगत कराया गया | इस कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य नियोजको को निगम की सेवाओं के बारे मे अवगत करना था ।