गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन किया
1 min readचमोली । गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य प्रशासनिक अधिकारी खेल विभाग विक्रम चौधरी ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला व 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर से पीजी कालेज, जीरो बैण्ड व गोपेश्वर घिंघराण मोटर मार्ग के चयनित स्थल होते हुए वापस ग्राउण्ड तक क्रास कन्ट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बालक वर्ग अन्डर 16 में 4 किमी, बालक ओपन वर्ग में 08 किमी तथा बालिका वर्ग अन्डर 16 में 03 किमी व बालिका वर्ग ओपन में 05 किमी दौड रखी है। उन्होंने बताया कि बालक एवं बालिकाओं के प्रत्येक आयु वर्ग में प्रथम से पंचम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग चमोली द्वारा आकर्षक पुरस्कार व उक्त के अतिरिक्त सभी आयु वर्गो में दौड़ पूरी करने वाले दो-दो खिलाड़ियों को लॉटरी के माध्यम से पुरस्कृत किया जायेगा।