चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत
देहरादून। सांसद गढ़वाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री तीरथ सिंह रावत जनपद चमोली के चार दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे है। प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के तहत गढवाल सांसद आगामी 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे गोपेश्वर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा नव मतदाता वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद अपराह्न 2 बजे से जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक लेंगे और रात्रि विश्राम लोनिवि गोपेश्वर में करेंगे। अगले दिन 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए ध्वजारोहण करेंगे। अपराह्न 12 बजे नारायणबगड़ में पीएमजीएसवाई के अंतर्गत नारायणबगड़ भोगोती मोणा मोटर मार्ग का भूमि पूजन करेंगे। विभिन्न गांवों में जनसंपर्क के बाद रात्रि विश्राम ग्वालदम में करेंगे। अगले दिन 27 जनवरी को देवाल व पिण्डर क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए रात्रि विश्राम थराली करेंगें। 28 जनवरी को थराली से जन संपर्क करते हुए रुद्रप्रयाग के लिए रवाना होंगे।