स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक एवं भक्ति कार्यक्रम किए गए

चमोली । अयोध्या में श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तक उत्तराखंड में सांस्कृतिक महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है। गुरुवार को पंच बद्रियों में से एक आदि बद्री में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक एवं भक्ति कार्यक्रम किए गए और महिला मंगल दलों द्वारा भजन कीर्तन किया गया। वहीं एसजीआरआर आदिबद्री के बच्चों द्वारा पांडव नृत्य का सुन्दर मंचन किया गया। इस दौरान मंदिर समिति ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों एवं महिला मंगल दलों को पुरस्कार वितरित किए। आदिबद्री मंदिर में 15 से 21 तारीख तक भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद बहुगुणा, कोषाध्यक्ष बलवंत सिंह भंडारी ग्राम प्रधान जसवंत सिंह भण्डारी सहित स्कूलों के अध्यापक व बच्चे मौजूद रहे।
नगरपालिका जोशीमठ द्वारा स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत रविग्राम शिवालय, ज्योर्तिमठ व शंकराचार्य मठ में स्वच्छता अभियान चलाया गया। और पोखरी के नागनाथ स्वामी मन्दिर में नगर पंचायत द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। वहीं नगर पालिका गोपेश्वर द्वारा सकलेश्वर महादेव मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.