जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में चलाया विशेष स्वच्छता अभियान

टिहरी।  उत्तरायणी पर्व से लेकर अयोध्या में भगवान श्री राम जी की मूर्ति प्रतिष्ठा तक जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में जनपद टिहरी के विभिन्न तहसील/ब्लॉक के क्षेत्रान्तर्गत के मंदिर परिसरों, नगर निकायों, जिला पंचायत क्षेत्रान्तर्गत के ग्रामीण बाजारों, घाटों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
विशेष स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को भद्रकाली मंदिर एवं आसपास के क्षेत्र मंे नगर पालिका एवं वन विभाग मुनि की रेती, वेस्ट वॉरियर्स संस्था देहरादून तथा जेबीबी टेक्नोक्रेट संस्था द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की गई। पंचायत राज विभाग द्वारा प्रतापनगर ब्लॉक के सुक्री, सिलवालगांव, रमोलगांव, खेत, माजफ, घोल्डीपाणी, खोलगढ खोलगढ़ वल्ला/पल्ला, थात, मिश्रवाण गांव, कुडियाल गांव, पनसुत, खरोली, देवलडांग, भेलुन्ता, ओण में स्थानीय लोगों की सहभागिता से स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा कलश यात्रा की गई। इसके साथ ही भिलंगना ब्लॉक के ग्राम पंचायत सौड़ क्षेत्र एवं जगदी माता मंदिर में, जाखणीधार के नीलकंठ महादेव मन्दिर मे सफाई अभियान चलाया गया।

नगर पालिका टिहरी, एनयूएलएम समूह एवं व्यापार मंडल द्वारा वाल्मीकि मंदिर एवं दुर्गा मंदिर में सफाई अभियान चलाया गया तथा स्वच्छता जन जागरूकता रैली निकाली गई। नगर पालिका परिषद चंबा द्वारा स्थानीय लोगों की सहभागिता से वार्ड नं0 08 देवीधार बादशाहीथौल में दुर्गा मंदिर के आस पास स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल द्वारा प्लान के आज भी ग्रामीण बाजारों में चलाया गया स्वच्छता का विशेष अभियान ।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.