पापियों का संहार करने के लिए हर युग में भगवान प्रभु अवतरित होते है : व्यास आचार्य शिव प्रसाद सेमवाल
ऋषिकेश। निगम क्षेत्र के 20 बीघा बापूग्राम में जन कल्याण के लिए आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिवस की कथा में कथा व्यास आचार्य शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि मानव मात्र के लिए श्रीमद्भागवत कथा श्रवण श्रेयस्कर है,और शास्त्र का सार कृष्ण भक्ति है। व्यास पीठ से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पापियों का संहार करने के लिए हर युग में भगवान प्रभु अवतरित होते है और सत पुरुषों की रक्षा करते हैं।व्यास पीठ ने भगवान के 24 अवतारों का वर्णन किया।इस अवसर पर कथा श्रवण में वैष्णवाचार्य शिव स्वरूप नौटियाल, आचार्य नरेश मदवांण,मुकेश थपलियाल,महेश पँन्त,आकाश कुमार सहित बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने कथा का अमृत रसपान किया।