रुड़की के इमलीखेड़ा और पिरान कलियर में आयोजित हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा

मौके पर लोगों को दिया जा रहा योजनाओं का लाभ

हरिद्वार ।  शहरी क्षेत्रों के अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार को रुड़की के इमलीखेड़ा और पिरान कलियर पहुंची। इस कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर रहे विभिन्न विभाग उपस्थित रहे। इन विभागों द्वारा कार्यक्रम में स्टॉल्स भी लगाए गए थे, जिससे लोग जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ले कर लाभान्वित हो सकें। दोनों स्थानों पर संकल्प यात्रा के दौरान लोगों ने विकसित भारत बनाने की शपथ भी ली। इस दौरान मौजूद लोगों को माननीय राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत को लेकर संबोधन सुनाया गया।दोनों स्थानों पर आयोजित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में योजनाओं से वंचित कई लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया।

इमलीखेड़ा और पिरानकलियर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मौजूद लोगों को भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलवाई गई। इमलीखेड़ा में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत श्री आदेश कुमार द्वारा विकसित भारत शपथ दिलाई गई। इस दौरान उन्होंने लोगों को संकल्प यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए यात्रा में भाग लेने के लिए अपील की।

इमलीखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में कई विभागों के शिविर भी आयोजित किये गए।यहाँ आयोजित शिविर मे 35 लोगों की स्वास्थ्य सम्बन्धी जाँच की गई।03 महिलाओं को उज्ज्वला योजना से जोड़ा गया। पीएम विश्वकर्मा योजना से 3 लोगों को जोड़ा गया। इस दौरान महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट भी वितरित की गई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य, ज़िला उद्योग और समाज कल्याण विभाग सहित कई विभागों के अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।

यात्रा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का कट आउट विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस कट आउट के साथ लोग यादगार के तौर पर तस्वीर भी ले रहे हैं। इसके अलावा कार्यक्रम में लोगों को भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से युक्त बुकलेट भी वितरित की जा रही हैं।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.