कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के सुझावों पर शासन नियमावली में जल्द संशोधन पर विचार करेगा

1 min read

देहरादून । देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से चंदन नगर, देहरादून मुख्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा उत्तराखंड के छोटे एवं मझौले ठेकेदारों के हित में हमारे द्वारा पहले मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया था और उसी ज्ञापन पर शासन द्वारा 28 अगस्त को समस्त विभाग के ठेकेदारों एवं अधिकारियों की बैठक ली गई। जिसमे सचिव शैलेश बगौली एवं दिलीप जावलकर ने ठेकेदारों के सभी सुझाव को सुने एवं उनकी मांगों को लिखित रूप में लिया। अधिकारियों द्वारा सभी ठेकेदारों की बातें सुनी जाने एवं उन पर विचार करने की बात संगठन को कही गई, जिससे  देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर की। संगठन द्वारा जो सुझाव दिए गए हैं उसे नई नियमावली में पुनः संशोधन कर लाई जाएगी
देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन  के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा“ एसोसिएशन द्वारा अवगत कारया गया की साशन द्वारा जारी की गई नई म टेंडर नियमावली ैठक् में सुधार के लिए एसोसिएशन ने जो मांग सरकार से रखी थी उस पर शासन द्वारा अधिकारीयों एवं ठेकेदारों की बैठक शासन में बुलाई गई एवं सभी की बातो क़ो सूना गया। उसी क्रम में उत्तराखंड पेयजल निगम ने 30 अगस्त क़ो मुखयालय मे बुला कर समस्या सुनी और लिखित में ली। अमित अग्रवाल ने बताया की जो सुझाव हमारे द्वारा दिया गया हैं उससे उत्तराखंड राज्य के ठेकेदार 10 करोड़ तक के कार्य की निविदा मे अपनी हिस्सेदारी कर सकेंगे और उत्तराखंड राज्य में उत्तराखंड राज्य के ठेकेदारों के साथ-साथ यहां के स्टाफ लेबर क़ो कार्य करने का अधिक मौका मिलेगा जिससे प्रदेश से पलायन कम होगा और प्रदेश की तरक्की होंगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने एक बार फिर राज्य सरकार का धन्यवाद किया की सरकार ने 10 करोड़ तक के काम प्रदेश के ठेकेदारों से करवाने के लिए एवं न्यू ैठक् में सुधार के लिए प्रशासन द्वारा शीघ्र निर्णय लेते हुऐ हमारी बात सुनी गई हम काफी आश्वासत हैं की उत्तराखंड सरकार एवं उत्तराखंड साशन हमारे सुझाव पर ध्यान देकर उसमे बदलाव लायेगी। बैठक में सचिन मित्तल सुनील गुप्ता, सौरभ गोयल के अलावा इस्थानीय कॉन्ट्रेटर एसोसिएशनके सतेंद्र भंडारी(अध्यक्ष )एवं अन्य पदाधिकारी विजेंद्र विष्ट, यश पाल चौहान,  सकलानंद लखेड़ा, संदीप मित्तल, जे पी अग्रवाल मौजूद रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.