राजधानी में ब्राह्मण भवन व भव्य परशुराम चौक की स्थापना होगीः प्रमोद मेहता

देहरादून। ब्राह्मण समाज महासंघ की बंजारावाला में हुई बैठक में महासंघ के अध्यक्ष पंडित प्रमोद मेहता एडवोकेट ने नगर निगम द्वारा

फव्वारा चैक, नेहरू कालोनी को भगवान परशुराम चैक घोषित करने पर हर्ष प्रकट करते हुए निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा जी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि महासंघ की उक्त मांग पूरी होना बहुत प्रसन्नताकी बात है।
राजधानी में भगवान परशुराम चैक एवम परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की
मांग को लेकर महासंघ का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला था। जिन्होंने उक्त मांग पर आश्वासन दिया था। महासंघ परशुराम चैक के
सौंदर्यीकरण में सहयोग करेगा। महासंघ ने तय किया है कि राजधानी में ब्राह्मण भवन की स्थापना एवम परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की मांग को लेकर अपने प्रयास जारी रखेगा। महासंघ के महामंत्री शशि शर्मा ने कहा कि जल्द ही महासंघ का विस्तार करते हुए जनपद की अन्य ब्राह्मण संगठनों को महासंघ से जोड़ा जाएगा।आज एकता में ही शक्ति है। हमें एकजुट होना ही पड़ेगा।
संरक्षक पंडित पवन कुमार शास्त्री ने कहा कि महासंघ समाज की समस्याओं को हल कराने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेगा। बैठक की अध्यक्षता प्रमोद मेहता जी ने की तथा संचालन पूर्व प्रवक्ता डॉ.वी.डी.शर्मा ने किया। इस अवसर पर आज की बैठक के मेजबान डॉ.वी.डी.शर्मा ने सभी संयोजक मंडल के सदस्यों का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। बैठक का प्रारंभ स्वस्तिवाचन व गायत्री मंत्र से हुआ। अंत में शांतिपाठ से बैठक का समापन हुआ। बैठक में मुख्य रूप से पंडित ओ.पी.वशिष्ठ, पंडित रामप्रसाद गौतम, थानेश्वर उपाध्याय, राम प्रसाद उपाध्याय, पुरुषोत्तम गौतम, डॉ. राजेश
मोहन शर्मा, मनमोहन शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, रूप चंद शर्मा, राजेंद्र शर्मा, उमाशंकर शर्मा, सूर्य प्रकाश शर्मा, केशव कुमार पचैरी सागर संजय दत्ता, विभोर शर्मा, रजत शर्मा आदि उपस्थित थे।
Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.