अचानक एक्शन में पुलिस हुड़दंग मचाने वाले 28 पकड़े 

1 min read

28 अराजक तत्वों को लिया हिरासत में, कुल 42 लोगो पर की कार्यवाही

नैनीताल। होली पर्व के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले, महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत अराजक तत्वों पर कार्यवाही हेतु एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने विशेष टीमों का गठन कर “ऑपरेशन रोमियो” के अंतर्गत विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर अराजक तत्वों पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
को, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों ने हल्द्वानी, आवास विकास कॉलोनी, टीपी नगर, मंडी क्षेत्र, नैनीताल रोड, वर्कशॉप लाइन, ठंडी सड़क, सुभाष नगर और मुखानी क्षेत्र, आरटीओ रोड में छापेमारी अभियान चलाया गया।
    इस दौरान सार्वजनिक स्थानों, होटल-ढाबों में शराब पीने पिलाने एवं हुड़दंग मचाने वाले 28 अराजक तत्वों को हिरासत में लिया गया, इसके अलावा 13 अन्य लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 10250.00 रूपये का जुर्माना वसूला गया।
      सभी आरोपियों को कड़ी चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो। सभी माफी मांगते नज़र आये व भविष्य में मर्यादा का पालन करने हेतु कहा गया।
कोतवाली हल्द्वानी-प्रथम टीम रोडवेज से तिकोनिया दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी
श्री राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी
उ०नि० प्रेम विश्वकर्मा प्रभारी चौकी मण्डी
उ०नि० अनिल कुमार प्रभारी चौकी भोटियापड़ाव
2- द्वितीय टीम तिकोनिया से डिग्री कालेज
 नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी
 विजय मेहता थानाध्यक्ष मुखानी
व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद कोतवाली हल्द्वानी
उ0नि0 नरेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी राजपुरा
3- तृतीय टीम डिग्री कालेज से हाईडिल
सुमित पाण्डे क्षेत्राधिकारी भवाली
 नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष वनभूलपुरा
व0उ0नि0 रोहताश सागर कोतवाली हल्द्वानी
 उ0नि0 जगदीप नेगी प्रभारी चौकी टीपीनगर
4- चतुर्थ टीम हाईडिल से नरीमन तिराहा
 प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी नैनीताल
श्री दीपक बिष्ट थानाध्यक्ष काठगोदाम
एसएसपी नैनीताल की विशेष अपील-
     कहा “होली पर्व के दौरान सौहार्द तथा महिला/ बुजुर्गों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।
सभी लोग पर्व को खुशी खुशी मनाएं, अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ हमारी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
     आम जनता से अपील है कि वे किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों को नजरअंदाज न करें और यदि वे किसी भी अपराध या अशांति के बारे में जानकारी हो तो पुलिस को सूचित करें।
  विशेष रूप से युवाओं से भी अपील है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखें और किसी भी तरह की अव्यवस्था का हिस्सा न बनें।”
Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.