जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई खनिज फाउंडेशन न्यास निधि प्रबंधन समिति की बैठक

1 min read

चमोली । जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि की प्रबंधन समिति की बैठक हुई। जिसमें जनपद के खनन प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु विभागों से उपलब्ध प्रस्तावों की समीक्षा के साथ ही जनहित से जुड़े विभिन्न कार्याे पर सहमति प्रदान की गई।

प्रबंधन समिति की बैठक में विभागों द्वारा 24 कार्याे के प्रस्ताव रखे गए। जिसमें उच्च प्राथमिकता क्षेत्र से जुड़े 200.28 लाख के 17 प्रस्ताव और अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्र के 215.25 लाख के 07 प्रस्ताव शामिल थे। उच्च प्राथमिकता क्षेत्र में शिक्षा विभाग के 15 प्रस्तावों और अन्य प्राथमिकता क्षेत्र में ग्रामीण निर्माण विभाग के 03, सिंचाई विभाग के 04 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि खनन प्रभावित क्षेत्रों में स्वीकृत कार्याे का शीघ्र टेंडर करते हुए काम शुरू किया जाए। कार्य करने से पूर्व एवं कार्य पूर्ण होने के बाद की फोटाग्राफ सहित रिपोर्ट उपलब्ध करें। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

जिलाधिकारी ने शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि इंजीनियरिंग कोर्स की जेईई और मेडिकल की नीट परीक्षा की तैयारियों के लिए जनपद से 20-20 टॉप बच्चों को चयनित किया जाए और देहरादून या दिल्ली से किसी अच्छे संस्थान से ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था की जाए। ताकि सीमांत क्षेत्र के होनहार बच्चों को अपने गृह जनपद में ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का मौका मिल सके। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए ऐसे विद्यालय भवन जो जीर्णशीर्ण स्थिति में है, उनमें किसी भी दशा में कक्षाओं का संचालन न किए जाए। जीर्णशीर्ण विद्यालय भवन की मरम्मत हेतु शीघ्र आंगणन प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने जनपद में खेल मैदानों को विकसित करने पर भी जोर दिया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ.एमएस खाती, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत, लोनिवि के अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह चौहान, ग्रामीण विभाग के अधिशासी अभियंता अला दिया, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अरविंद नेगी, परशुराम चमोला, जिला खान अधिकारी नाजिया हसन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.