आगामी शीतऋतु के दृष्टिगत् सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर अलर्ट मोड में रहें अधिकारी-सीडीओ टिहरी गढ़वाल
1 min read
टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी के निर्देशन में सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में आगामी शीतऋतु की तैयारियों को लेकर बैठक आहूत की गई। सीडीओ ने कहा कि बर्फवारी से अवरूद्ध होने वाले मार्गों, ग्रामों एवं क्षेत्रांे में विशेष सर्तकता बरतते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयान्तर्गत सुनिश्चित करते हुए सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहें।
बैठक में सड़क से संबंधित अधिकारियों को जेसीबी/मशीनरी र्को इंधनयुक्त करने एवं मैनपावर को सतर्क रखने, इसके साथ ही पुलिस विभाग को यातायात व्यवस्था बनाये रखने, स्वास्थ्य एवं पशु विभाग को दवाओं का उचित भण्डारण करने, वन विभाग को अलाव हेतु लकड़ी की उपलब्धता रखने, एसडीएम, तहसीलदार एवं पर्यटन विभाग को बर्फवारी से अवरुद्ध मार्गों पर होटल/रेस्टोरेंट/होमस्टे में रेट लिस्ट चस्पा करवाने को कहा गया, ताकि पर्यटकों से मनमाना चार्ज न वसूला जा सके।
सभी एसडीएम, तहसीलदार, एएमए जिला पंचायत, ईओ नगरपालिका/नगर पंचायत एवं मोटरमार्गांे से संबंधित विभागीय अधिकारियो ंको पालाग्रस्त सड़क मार्गों पर चूना-नमक छिड़काव एवं चेतावनी बोर्ड लगाने, सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने, निराश्रित पशुओं हेतु उचित व्यवस्था करने, गरीब/बेसहारा/निराश्रित/असहाय लोगों कम्बलों का वितरण एवं रैन बसेरों में साफ सफाई, पर्याप्त बिस्तर, विद्युत व्यवस्था, गर्म पानी की व्यवस्था करने के साथ ही आपात स्थिति हेतु वैकल्पिक आश्रय स्थलों के तौर पर सामुदायिक भवन, बारातघर आदि को चिन्ह्ति करने निर्देश दिये गए।
दूरसंचार अधिकारी को सभी मोबाईल/दूरसंचार टावरों में पर्यार्प्त इंधन की आपूर्ति के साथ ही दूरसंचार व्यवस्था को दूरस्त रखने, पेयजल अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति बनाये रखने, विद्युत विभाग को बर्फवारी से क्षतिग्रस्त विद्युत लाईनों को तत्काल सुचारू करने, रिर्जव में उचित मात्रा में विद्युत सामाग्री रखने एवं लाईनमैनों को अलर्ट मोड पर रखने, खाद्य विभाग को दूरस्थ क्षेत्रों के गोदामों में ससमय राशन आपूर्ति, पैट्रोल पम्प संचालकों द्वारा पैट्रोल, डीजल हर समय रिजर्व में रखने, एल.पी.जी. की पर्याप्त आपूर्ति बनाये रखने के साथ ही आपदा स्थिति में भोजन के पैकेटों की व्यवस्था रखने को कहा गया।
बैठक में सीएमओ डॉ. श्याम विजय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम अपूर्वा सिंह व संदीप कुमार, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।