17 नवंबर को इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलोजी एण्ड मेनेजमेंट द्वारा होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
1 min readदेहरादून । गोकुल संस्था तथा जिला प्रशासन, देहरादून द्वारा 17 नवंबर को इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलोजी एण्ड मेनेजमेंट, 60 चकराता रोड, देहरादून में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलोजी एंड मैनेजमैंट, देहरादून एवं भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से प्रातः 10 बजे से अपराहन 3 बजे तक किया जा रहा है। शिविर का उदघाटन श्री सविन बंसल जिलाधिकारी, जनपद देहरादून द्वारा किया जायेगा।
शिविर में डॉ महेश कुडियाल, कम्बाइंड मेडिकल इंस्टीट्यूट देहरादून, न्यूरो रोग विशेषज्ञ तथा ग्राफिक एरा हॉस्पिटल से अस्थि रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा सलाह प्रदान की जायेगी। ग्राफिक एरा हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क ब्लड शूगर जाँच, वजन जाँच, ईसीजी सुविधा भी प्रदान की जायेगी। स्माईल डॉक्टर मल्टीस्पेशियलिटी डेन्टल एण्ड ऑर्थाेडॉन्टिक क्लीनिक से डॉ मोदित गुप्ता (बी.डी.एस, एम.डी.एस) तथा आयुर्वेदिक फिजिशियन डॉ दीपिका जगूड़ी (बी.ए.एम.एस) द्वारा निःशुल्क चिकित्सा सलाह प्रदान की जायेगी।
शिविर में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), प्रधानमंत्री दिव्यांग केंद्र, देहरादून द्वारा दिव्यांगजन एवं बुजुर्ग व्यक्तियों हेतु नी ब्रेस, लम्बो सेकरल बैल्ट, स्पाइनल सपोर्ट, सिलिकोन फोम कुशन, वॉकिंग स्टिक विद सीट, रोलेटर (चाइल्ड), रोलेटर (एडल्ट), रोलेटर विद ब्रेक, व्हील चेयर (चाइल्ड), व्हील चेयर (मीडियम), एक्टिव व्हील चेयर, व्हील चेयर (एडल्ट), बीटीई हेयरिंग एड डिजिटल, टैट्रापोड, ट्राइपोड, सी पी व्हील चेयर कोमोड व्हील चेयर, चेयर / स्टूल विद कोमोड, कॉलर सरवाइकल, वॉकिंग स्टिक, एडजस्टेबल वॉकिंग स्टिक, बैसाखी (मीडियम), वैसाखी (लार्ज), वैसाखी एलबो एडजस्टेबल, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, ट्राइसाइकिल, वॉकर, सुगम्य किट, ब्रेल किट, विजुयली इम्पेयरड किट निःशुल्क प्रदान किये जायेंगे।
बुजुर्ग व्यक्तियों हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण (आरवीवाई स्कीम) आवश्यक दस्तावेज आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति (बोध साइड). 2 पासपोर्ट साइज फोटो, हेयरिंग एड हेतु आडियोमेट्री टेस्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर प्रदान किये जायेंगे। दिव्यांगजन हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण (एडीआईपी स्कीम) आवश्यक दस्तावेज आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति (बोथ साईड), 2 पासपोर्ट साइज फोटो, हेयरिंग एड हेतु आडियोमेट्री टेस्ट रिपोर्ट, चिकित्साधिकारी द्वारा जारी दिव्यांग प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड अथवा यूडीआईडी कार्ड की प्राप्ति प्रस्तुत करने पर प्रदान किये जायेंगे।।
गोकुल संस्था तथा भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों हेतु निःशुल्क दवा वितरण किया जायेगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, देहरादून द्वारा कल्याणकारी योजनाओं यथा वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, किसान पेंशन आदि एवं शादी अनुदान योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना हेतु जानकारी प्रदान की जायेगी। दिव्यांगजन हेतु यूडीआईडी पंजीकरण (डीडीआरसी) सुविधा, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति (बोथ साईड) प्रस्तुत करने पर प्रदान की जायेगी।
जिला चिकित्साधिकारी, द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र, चिकित्सा शिविर स्थल पर ही जारी किया जायेगा। (तीन नवीनतम दिव्यांगता दर्शाते हुये फोटो, एवं आधार कार्ड की छायाप्रति (बोथ साईड) साथ लाना आवश्यक है।) एनआईईपीवीडी द्वारा जाँच के पश्चात निःशुल्क हेयरिंग ऐड (दो फोटोग्राफ तथा रू0 22500/- से कम मासिक आय प्रमाण पत्र / बीपीएल कार्ड, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति (दोनो तरफ) प्रस्तुत करने पर प्रदान किये जायेंगे। शिविर के प्रचार प्रसार हेतु विशेष सहयोग उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक द्वारा किया जायेगा।
गोकुल संस्था दिव्यांगजन की छुपी हुयी प्रतिभा का विकास कर उन्हें एक आत्मनिर्भर एवं सम्मानित जीवन प्रदान करने हेतु दृढ़ संकल्पित है। वर्ष 2000 से आज तक 83 स्वास्थ्य शिविर एवं जागरुकता शिविरों के माध्यम से गोकुल द्वारा लगभग 40000 व्यक्तियों को विभिन्न सेवाएं प्रदान की गयी हैं।