कार्यक्रम में युवा पीढ़ी पर्यावरण के प्रति दिखी जागरूक
ऋषिकेश। मंगलवार 5 नवम्बर,जिलाधिकारी अध्यक्ष जिला गंगा सुरक्षा समिति देहरादून के निर्देशानुपालन में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह के आदेशों पर समिति के परियोजना अधिकारी आर के पाण्डे के संयोजन में आयोजित गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत रंगोली और चित्रांकन प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा समिति के नामित सदस्य डॉ विनोद जुगलान ने की।उन्होंने बताया कि दून इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल श्यामपुर के प्रतिभागियों में पृथ्वी सदन को प्रथम,आकाश सदन को द्वितीय एवं अग्नि सदन को तृतीय एवं पवन सदन को चतुर्थ (सांत्वना) स्थान मिला।जबकि हैप्पी होम मोंटेसरी स्कूल ऋषिकेश के विद्यार्थियों द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रतिज्ञा गुप्ता कक्षा आठ प्रथम,अविका जैन कक्षा आठवीं एवं दीक्षा राणा कक्षा सातवीं को संयुक्त रूप से द्वितीय तथा रमेश थापा कक्षा 6 ठी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।समिति सदस्य एवं निर्णायक मंडल सदस्य विनोद जुगलान ने कहा कि प्रतियोगिता परिणामों से इस बात का पता चलता है कि हमारी युवा पीढ़ी पर्यावरण के प्रति जागरूक हो रही है।उन्होंने प्रतिभागियों के सृजनात्मक कार्य की सराहना करते हुए विद्यालय के शिक्षकों का आभार जताया साथ ही उन्होंने कहा गंगा जी हमारी सांस्कृतिक धरोहर है इसके संरक्षण के लिए मिलजुलकर समय समय पर प्रयास करने होंगें।प्रधानाचार्य डॉ तनुजा पोखरियाल ने कहा कि गंगा की स्वच्छता की जिम्मेदारी हम सब की है।ऐसे में जनजागरूकता के ऐसे कार्यक्रमों से निश्चित ही युवाओं में चेतना का संचार होगा।जिला गंगा सुरक्षा समिति ने अपने वक्तव्य में कहा कि शीघ्र ही ऋषिकेश में समिति की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।मौके पर हैप्पी होम स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति सरन,दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल श्यामपुर की प्राचार्य डॉ तनुजा पोखरियाल, शिक्षिका दिव्या पैन्यूली,ऊषा थपलियाल,शिखा भण्डारी,वन्दना बिष्ट,सीमा थपलियाल,गीता पोखरियाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।