विश्व दिव्यांग दिवस पर राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार का आयोजन

देहरादून । विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष में आज लार्ड बैंकटश्वर वैडिंग प्वाइंट सुभाष रोड, देहरादून में उत्तराखण्ड के दक्ष दिव्यांग कर्मचारी, उत्कृष्ट दिव्यांग खिलाडी, स्वतः रोजगार में रत दिव्यांग, सेवायोजक अधिकारी व प्लेसमेंट अधिकारी को राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार प्रदान करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता मा० विधायक, विधानसभा क्षेत्र राजपुर रोड खजान दास द्वारा की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० मंत्री, वन, भाषा, निर्वाचन एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड सरकारसुबोध उनियाल, एवं मा० विधायक, विधानसभा क्षेत्र कैण्ट,श्रीमती सविता कपूर, मा० अध्यक्ष, उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग मुकेश कुमार, मा० अध्यक्ष, उत्तराखण्ड अन्य पिछडा वर्ग आयोग संजय नेगी एवं मा० अध्यक्ष, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक अयोग डॉ० आर०के० जैन द्वारा प्रतिभाग किया गया। समाज कल्याण निदेशक आशीष भटगांई द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए दिव्यांगजनों हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं और विभागीय उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के सफल सम्पादन हेतु विभागीय अधिकारी और कर्मचारी यथा बी०के० मिश्रा, अपर सचिव, समाज कल्याण, एन०एस० डुंगरियाल, अपर निदेशक समाज कल्याण, जी०आर० नौटियाल, संयुक्त निदेशक समाज कल्याण, सुश्री कमलेश भण्डारी मुख्य वित्त नियत्रंक मुख्याल, वासुदेव आर्य उप निदेशक समाज कल्याण, श्रीमती हेमलता पाण्डेय सहायक निदेशक मुख्यालय, गोरधन सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, देहरादून आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष में प्रदेशभर से आये दिव्यांगजनों को विभिन्न श्रेणीयों यथा दक्ष दिव्यांग कर्मचारी श्रेणी में 20, उत्कृष्ट दिव्यांग खिलाडी श्रेणी में 19, स्वतः रोजगार में रत दिव्यांग श्रेणी में 22, एवं सेवायोजक अधिकारी श्रेणी में 4, कुल 65 दिव्यांगजनों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र, मेडल, मानपत्र व रू0 5000.00 की धनराशि प्रदान की गयी।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.