नशा मुक्ति रन गोपेश्वर मैं मुन्दोली राइडर्स क्लब की दो बेटीया: अंजू ने पहला और कलावती ने दूसरा स्थान किया प्राप्त
1 min readचमोली। जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग जिला चमोली के द्वारा नशा मुक्त (RUN AGAINST DRUGS)भारत अभियान के अंतर्गत अयोजीत किया गया. पहला, दूसरा, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को 21000, 15000 और 7000 रुपये की धनराशि पुरस्कार के तौर पर दिया गया,बाकी 07 खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
मुन्दोली राइडर्स क्लब के चार बच्चों ने प्रतिभाग किया नशा मुक्त रन (RUN AGAINST DRUGS) गोपेश्वर में, क्लब के बच्चे अंजू, कलावती, नीरज, सचिन, जो संस्थापक कलम सिंह बिष्ट के नेत्रत्व में यहां तक पहुंचें।
अंजू के पिताजी श्री अर्जुन सिंह राजमिस्त्री, माताजी हेमा देवी ग्रहणी और खेती करते हैं, कलावती के पिता जी श्री खुशाल सिंह पर्यटक गाइड, माता जी ग्रहणी खेती करते हैं, नीरज के पिता जी श्री अमर सिंह पुरी तरह से खेती पर निरभर है, सचिन के पिता जी श्री नरेन्द्र सिंह ड्राइविंग और माता जी ग्रहणी खेती करते हैं.
मुन्दोली राइडर्स क्लब के संस्थापक कलम सिंह बिष्ट का कहना है अभी हमारे क्लब से निकलने वाले बच्चे अपनी खेल क्षेत्र में यात्रा शुरू कर रहे हैं, आने वाले समय में यहीं खिलाड़ी देश और दुनिया में अपने गांव, तहसील, जिला, राज्य और अपने देश का नाम ऊंचा करेंगे.
मुन्दोली राइडर्स क्लब के बारे मे : मुन्दोली राइडर्स क्लब एक सोच का नाम है, जो बच्चों को उनके बेहतर जीवन और उसकी मंजिल दिला सकता है. हिमालय क्षेत्र के गरीब और वंचित परिवार के बच्चों को आने वाले समय में साइकिल, के साथ-साथ स्कूटी, कार और भी अन्य गाडि़यां चलाना सिखाएंगे.
इसके साथ-साथ रनिंग, सेल्फ डिफेंस, पर्वतारोहण, योग, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, कंप्यूटर,आर्मी, पुलिस भर्ती कीी तैयारी, सार्वजनिक भाषण, धर्म, संस्कार, संस्कृति, परंपरा के बारे में, गायन, नृत्य, संगीत, जनसंख्या, प्रदूषण और अपने पांव में खड़ा होना, अपने रास्ते खुद बनाना सिखाते हैं.संस्थापक कलम सिंह बिष्ट इन बच्चों का सारा खर्च खुद उठाते हैं और शासन प्रशासन और अन्य लोगों से सहयोग की उम्मीद करते है हमारी छोटी सी कोशिश से किसी का जीवन बेहतर हो सकता है, जिसके लिए एक जिम्मेदार नागरिक की तरह हमें हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए।