राजकीय महाविद्यालय ब्रह्मखाल में युवा सांसद महोत्सव का आयोजन

1 min read

छात्र-छात्राओं को दिया संसदीय परम्पराओं का ज्ञान  

उत्तरकाशी । राजकीय महाविद्यालय ब्रह्मखाल में युवा सांसद महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन नोडल अधिकारी के संयोजन डा. सुमन प्रकाश, एवं प्राचार्य प्रो० आर एस असवाल के निर्देशन में हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व सदस्य लोक सेवा आयोग जयदेव  सिंह एवं प्रमुख सचिव विधि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संसदीय कार्रवाई शुरू करते हुए, सर्व प्रथम स्पीकर ने युवा सांसदों का स्वागत करते हुए उन्हें शपथ ग्रहण करवाई गयी, तत्पश्चात महासचिव ने शपथ प्रतिज्ञान करवाया गया। कार्यवाही को आगे बढ़ाने से पूर्व सदन के दिवंगत सदस्यों को याद करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया।
इसके बाद प्रधानमंत्री ने नए मंत्री गणों का परिचय सदन से करवाया तथा स्पीकर ने प्रश्नकाल की कार्यवाही प्रारम्भ की गई जिसमें प्रतिपक्ष के सदस्यों ने महंगाई, शिक्षा, मुद्रा अवमूल्यन, रोजगार, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे गये जिसका सरकार के विभागीय मंत्रियों ने सदन में उत्तर दिया। कुछ प्रश्नों के उत्तर पर प्रतिपक्ष के सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जतायी तथा सरकार पर झूठे आंकडे प्रस्तुत कर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया गया। शून्य काल में भी लोक महत्व के महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे गये। भोजनावकाश के पश्चात् सदन में एक राष्ट्र एक चुनाव तथा समान नागरिक संहिता जैसे महत्वपूर्ण बिल प्रस्तुत किए गये जिन्हें जोरदार विचार विमर्श के पश्चात पारित किया गया। अन्त में सदन की कार्यवाही शान्तिपूर्ण ढंग से संचालित करवाने में सहयोग करने के लिए सभी सम्मानित सदस्यों का आसन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा सदन की कार्यवाही राष्ट्रगीत के वाचन के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई। संसदीय कार्यवाही पूर्ण होने के पश्चात मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनके शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए संसदीय परम्पराओं का ज्ञान दिया गया। अन्त में प्राचार्य प्रो आर एस असवाल द्वारा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपादित करने के लिए सभी प्राध्यापकों एवं छात्र -छात्राओं को बधाई दी गई । इस अवसर पर अध्यक्ष व्यापार मण्डल डा. मनवीर भण्डारी, डा. मीना नेगी, डा. विनोद चन्द्रवाल, डा. एस एल गौतम, डा. आशीष व्यास सहित कार्यालयकर्मी एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.