निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्योें को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
1 min readदेहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने इन्वेस्टर समिट की तैयारियों के दृष्टिगत एयरपोर्ट जोलीग्रान्ट से दिलाराम चैक तक निरीक्षण करते हुए निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एयपोर्ट चैक, हिमालयन चैक, भानियावाला रोड, भानियावाला चैक, लच्छीवाला, मोहकमपुर, जोगीवाला, रिस्पना चैक, रिस्पना से दया प्लाजा, फ्वारा चैक, लक्ष्मी रोड चैक, आराघर, ईसी रोड, द्वारिका स्टोर चैक, सर्वे चैक, क्रास रोड मॉल चैक, दिलाराम चैक तक निरीक्षण करते हुए कार्यों को जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने जौलीग्रान्ट से लच्छीवाला तक निरीक्षण के दौरान एमडीडीए के अधिकारियों को फसाड एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों तथा उद्यानीकरण के कार्यों को श्रमिकों की संख्या बढाते हुए रातदिन कार्य कर यथाशीघ्र पूर्ण करने तथा उप जिलाधिकारी डोईवाला को शेष अन्य कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निकाय डोईवाला को उक्त स्थलों पर सफाई कार्य प्रतिदिन सफाई कार्य करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि दुकानों का सामान सड़क पर न लगाया जाए इसके लिए व्यापारियो बात कर ली जाए। उन्होंने निर्देशित किया सड़क पर पड़ने वाले पेड़ों में सौन्दर्यीकरण कार्य कर लिया जाए। उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि फसाड एवं रंगरोगन कार्यों में एकरूपता रहे। विद्युत विभाग को विद्युत पोल पेन्टिंग तथा झूलते तारों को हटाने पोल शिफ्टिंग के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने हर्रावाला से दिलाराम चैक तक निरीक्षण के दौरान एमडीडीए को फसाड एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने तथा रिस्पना के समीप वर्टिकल गार्डन एवं रिस्पना पुल पर ट्यूलिप कार्यों को श्रमिकों की संख्या बढाते हुए अवशेष कार्य को दिन-रात की शिफ्ट में कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को हर्रावाला से दिलाराम चैक एंव सम्पूर्ण रूटों पर सफाई व्यवस्था दुरस्थ रखने तथा पार्क की सफाई, स्ट्रीट लाईट ठीक रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को कार्यों स्थलों पर रहकर युद्धस्तर पर कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि सड़कों के किनारे एवं निर्माण साईटों से तत्काल मलबा हटा लिया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी कार्यों को समयबद्ध पूर्ण कर लिया जाए।
निरीक्षण के दौरान सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, अपर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, तहसीलदार डोईवाला सोहन सिंह रांगड़ सहित नगर निगम, एमडीडीए, राजस्व, विद्युत आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।