पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने जहरीले स्पेक्टिकल्ड कोबरा को किया रेस्क्यू
श्यामपुर, ऋषिकेश। ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के वार्ड नम्बर 6 स्थित विष्णु विहार में जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने रविवार की दोपहर को एक जहरीले स्पेक्टिकल्ड कोबरा को रेस्क्यू किया।उन्होंने बताया कि कोबरा विषैली प्रजाति का है जो कि उत्तराखंड में बहुत कम देखने को मिलता है।यह विषैला साँप उनके बन्द पड़े पैतृक घर में घुसने का प्रयास कर रहा था,इससे पहले की साँप घर में घुस पाता उन्होंने इसे पकड़ लिया।इससे पहले भी वह यहाँ एक छोटे कोबरा को पकड़ चुके हैं।जो कि संभवतः पास में खण्डहर हो रहे एक भवन से आरहे हैं।यहाँ बड़ी मात्रा में झाड़ियाँ उगी हुई हैं।विषैले साँप को पकड़ कर वन में उसके लिए उचित और सुरक्षित स्थान में छोड़ दिया गया है।जुगलान ने कहा कि आजकल वर्षात के बाद हो रही ऊमस के कारण साँप बाहर निकल आते हैं।ऐसे में सावधान रहने की आवश्यकता है।मौके पर मयंक जोशी,डिम्पल जोशी,विनिशा, अनिशा,अमृम जुगलान उपस्थित थे।