10 October 2024

देशभक्ति के नारे लगाते हुए किया क्षेत्र का भ्रमण..

देहरादून। आज देश के 78 वे स्वंत्रता दिवस के अवसर सामाजिक कार्यकर्त्ता, राज्य आंदोलनकारी, उत्तराखंड रेडक्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष मोहन खत्री ने कई कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया एवं झंडारोहण किया. प्रातः उन्होंने सर्व प्रथम राजकीय प्राथमिक विद्यालय मालसी मे झंडा दिखाकर प्रभात फेरी की शुरुआत की जिसमे बच्चो ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए क्षेत्र का भ्रमण किया..उसके उपरांत उन्होंने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीउत्तराखंड आईटी पार्क के कार्यलय मे झंडा रोहण किया। और शहीदों की कुर्बानी त्याग बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन करते हुए कहा की हमें शहीदों के बताये मार्ग पर चलना होगा. इस अवसर प्रभारी महासचिव हरीशचंद्र शर्मा, मुंशी सेमवाल, रुपाली शर्मा, आशीष नेगी, प्रीति रावतराजकुमार, जगवीर रावत समेत कई कर्मचारी उपस्तिथ थे,अंत मे मिष्ठान वितरण भी किया गया..

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.