7 दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
देहरादून। राज्य मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार ने आज राज्य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, जनरल महादेव सिंह रोड़, कांवली, देहरादून का अवलोकन किया। कार्यालय परिसर में बहु उद्देशीय प्रशिक्षण केन्द्र (एम. डी. टी. सी.), खादी और ग्रामोद्योग आयोग, देहरादून द्वारा आयोजित 7 दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। माननीय मंत्री जी द्वारा कार्यालय परिसर में द्वारा चलाए जा रहे 7 दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित किया, अपने उद्बोधन में उन्होने कहा कि प्रशिक्षण उपरान्त सभी को अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करते हुए अधिक से अधिक रोजगार का सृजन करना चाहिए। इसके लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी एम ई जी पी) योजना के अन्तर्गत बैंकों के माध्यम से वित्तीय सहायता प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं। इस अवसर पर आयोजित खादी एवं ग्रामोद्योगी उत्पादो की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। खादी संस्थाओं एवं पी एम ई जी पी इकाईयों के उद्यमियों को उन्होने उत्कृष्ट उत्पादों का उत्पादन करने का सुझाव दिया, ताकि उत्पाद राष्ट्र स्तर पर अपनी पहचान बना सकें एवं विपणन में आसानी हो। डॉ संजीब रॉय, राज्य निदेशक द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में माननीय मंत्री महोदय जी के आगमन एवं राज्य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, देहरादून में पधारने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।