स्वास्थ्य जागरूकता शिविर के आयोजन में 300 लोगों ने लिया स्वास्थ लाभ…

देहरादून। आज रविवार को उत्कर्ष जन कल्याण सेवा समिति द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर और मैक्स लैब द्वारा निःशुल्क ब्लड जांच का सफल आयोजन महावर धर्मशाला त्यागी रोड में किया गया, जिसमें उत्तराखण्ड मुख्य सूचना आयुक्त विवेक शर्मा और पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजीत गैरोला द्वारा शिविर के डॉक्टर को सम्मानित कर उन्हे पुरस्कृत किया गया। शिविर मे प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर डंग, राही नर्सिंग होम के नेत्र सर्जन डाक्टर मोहित गर्ग , दंत.चिकित्सक मेघा भट्ट , आदि को पुरस्कार से नवाजा गया।

शिविर में कई मरीजों का चैकअप आधुनिक मशीनों द्वारा किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा भी इस कार्य में निःशुल्क ब्लड टेस्ट किया गया।

करीब 300 लोगों द्वारा इस कैम्प का लाभ उठाया गया। समिति अध्यक्ष राजकुमार कक्कड़ एवं सभी टीम द्वारा इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए सभी डॉक्टर्स, नर्स एवं स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया।

कैम्प में मुख्य रूप से राही नेत्रधाम चिकित्सक चिंतन देसाई, मोहित गर्ग, ईशा अग्रवाल, अजय चौधरी, डा० अखिलेश भटनागर, डा० हरी सिंह भाटिया, डा० अनुपमा पाल, डा० मेघा रोतेला ठाकुर, समिति महामंत्री, गौरव खण्डूरी, विनय बंसल (कोषाध्यक्ष) संरक्षक बाबू राम सहगल, प्रदीप वर्मा, भौलेलाल गुप्ता, मनोज गुप्ता, अनिल कोहली, राकेश शर्मा, जितेन्द्र उपाध्याय, अमित शर्मा, जावेद आलम, शिवानी कक्कड़, विरेन्द्र बिष्ट, विनीत सक्सेना, प्रभा सकलानी, हर्ष गम्भीर, सत्यम आरोडा, प्रदीप बिष्ट, उपस्थित रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.