सूचना विभाग के अधिकारियों को जिलों का नोडल अधिकारी नामित किया गया

1 min read

देहरादून । मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में प्रदेश के जनपदों में सूचना विभाग से संबंधित कार्यों के अनुश्रवण के लिए वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों को जनपदों के नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया जाता है। अपर निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी को देहरादून, पौड़ी गढ़वाल एवं नैनीताल जिले का नोडल अधिकारी बनाया गया है। संयुक्त निदेशक कलम सिंह चैहान को रूद्रप्रयाग व चमोली जिले का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
संयुक्त निदेशक डा. नितिन उपाध्याय को टिहरी एवं उत्तरकाशी का नोडल अधिकारी बनाया गया है। उपनिदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव को बागेश्वर, पिथौरागढ़ व हरिद्वार जिले का नोडल अधिकारी बनाया गया है। उप निदेशक रवि बिजारनियां को उधमसिंहनगर, चंपावत व अल्मोड़ा जिले का नोडल अधिकारी बनाया गया है। ये आदेश महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी की ओर से जारी किए गए हैं। ये सभी अधिकारी संबंधित जिलों में सूचना विभाग द्वारा राज्य सरकार की विकासपरक योजनाओं व नीतियों के प्रचार-प्रसार के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए किए जा रहे कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे और स्थानीय मीडिया से समन्वय बनाएंगे। साथ ही संबंधित जिला सूचना अधिकारियों एवं जिला सूचना कार्यालयों के कार्यों का अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे।
इसके अलावा पूर्व में निर्गत आदेशों को आंशिक रूप से संशोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी के नई दिल्ली भ्रमण के दौरान मीडिया समन्वय एवं प्रचार-प्रसार के कार्यों को प्रभावी ढंग से संपादित करने के लिए अपर निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक केएस चैहान व उप निदेशक रवि बिजारनियां को चक्रानुक्रम में उक्तानुसार संपादित करने के लिए नामित किया गया है।
वहीं, कुमांऊ मंडल के सभी जनपदों में राज्य सरकार की विकासपरक योजनाओं व नीतियों के प्रचार-प्रसार के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए किए जा रहे कार्यों के पर्यवेक्षण के साथ ही स्थानीय मीडिया से समन्वय के लिए महानिदेशक बंशीधर तिवारी, अपर निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक डा. नितिन उपाध्याय व उप निदेशक रवि बिजारनियां को नामित किया गया है।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.