जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में जनपद टिहरी गढ़वाल अनीमिया मुक्त की ओर अग्रसर
1 min readजनपद में प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 01 लाख 34 हजार 494 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
टिहरी। ‘‘टी-4 विशेष अभियान कार्यक्रम के तहत किशोरियों/गर्भवती जिलाधिकारी के निर्देशन में अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में 10 मई, 2024 से स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से विशेष अभियान कार्यक्रम चलाकर स्कूलों एवं गांव-गांव में शिविर आयोजित कर डिजिटल हिमोग्लोबिन की जांच की जा रही है। साथ ही अनीमिया से ग्रस्त पाये जाने वालों का उपचार एवं निर्धारित समयानुसार पुनः परीक्षण किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा जनपद को अनीमिया मुक्त करने हेतु दो से तीन साल का लक्ष्य निर्धारित कर संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम को निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिये गये हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय ने बताया कि अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतिदिन गांव-गांव जाकर हिमोग्लोबिन की डिजिटल स्क्रीनिंग/परीक्षण कर उपचार किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की 13 टीमें, 180 सीएचओ तथा 249 एएनएम काम कर रहे हैं। जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में 10 मई से अब तक 01 लाख 08 हजार 151 डिजिटल हिमोग्लोबिन टेस्ट किये जा चुके हैं। टेस्टिंग में 55 हजार 647 अनीमिया ग्रस्त पाये गये हैं, जिनमें 30 हजार 875 हल्के, 24 हजार 302 मध्यम तथा 470 गंभीर मामले शामिल हैं।